आगजनी से पीड़ित परिवार से मिली माले की टीम

कटेया. प्रखंड के पटखौली गांव में जाकर आगजनी से पीड़ित परिवार से माले की टीम ने मिलकर विस्तृत जानकारी ली.

By Sanjay Kumar Abhay | April 28, 2025 6:54 PM

कटेया. प्रखंड के पटखौली गांव में जाकर आगजनी से पीड़ित परिवार से माले की टीम ने मिलकर विस्तृत जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने टीम को बताया कि 27 अप्रैल को शाम में किसी ने गेहूं के डंठल में आग लगा दी थी. उसी आग की चपेट में अलीराज मिया, सगीर अली अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, इब्राहिम मियां, कमरूल अंसारी आदि के परिवार आगजनी के शिकार हो गये. लीराज मियां के 20 क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल धान, 60 हजार नकद, गहना, बकरा, बकरी, मुर्गा, मुर्गी, साइकिल, पंखा, कपड़ा, झोंपड़ी आदि सब जल गया. कमरूल अंसारी का हाल ही में छत की ढलाई हुई थी, सेंट्रिंग का सामान सहित मकान भी जल गया. इनका अनाज, कपड़ा, नकद सहित फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. अभी तक सरकार द्वारा राहत नहीं मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार ने तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की. जांच टीम में भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, भोरे विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व माले नेता जितेंद्र पासवान, गोबिंद यादव, विद्यानंद खरवार, दीपू, अजय राम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है