Gopalganj News : फरवरी में पारा 27 डिग्री के हुआ पार, आज पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ

Gopalganj News : ठंडी हवा का जोर कम होने से सोमवार को दिन के तापमान में दो डिग्री और रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गयी. इससे ठंड का असर कम हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 10:08 PM

गोपालगंज. ठंडी हवा का जोर कम होने से सोमवार को दिन के तापमान में दो डिग्री और रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गयी. इससे ठंड का असर कम हुआ है. मंगलवार को फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर हिमालय क्षेत्र में होगा. इस वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

लोग गुनगुनी धूप का ले सकेंगे आनंद

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे सप्ताह गुलाबी ठंडक रहेगी. हवा का जोर कम होने से लोग गुनगुनी धूप का मजा ले सकेंगे. बीते गुरुवार से करीब 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा हिमालय की तरफ से बह रही थी. हवा में नमी की वजह से तेज धूप में भी सिहरन होने लगती थी. अधिकतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था. लोग दिन में भी फुल स्वेटर, जैकेट पहन रहे थे. लेकिन रविवार से हवा की रफ्तार में कमी आने लगी थी.

हवा शांत होते ही बढ़ा तापमान

सोमवार को हवा शांत हुई तो अधिकतम तापमान बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पछुआ हवा 6.4 किमी की रफ्तार से चलता रही. आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज हुई. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी से ठंड का असर कम हो गया.

लोगों को गुलाबी ठंड का मिलेगा आनंद

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले दो से तीन दिन तक तापमान इसी तरह से बना रहेगा. हालांकि सोमवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालयी क्षेत्र में पड़ेगा. इसलिए तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा. तीन दिन बढ़त के बाद तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी आयेगी. इसका असर यह होगा कि लोगों को गुलाबी ठंड का आनंद मिलेगा.

बच्चों के प्रति बरतें सावधानी

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मंकेश्वर सिंह ने बताया कि इस समय तापमान में उतार चढ़ाव रहता है. इस वजह से वायरल संक्रमण का भी असर अधिक होता है. इसलिए धूप में भी पूरी बांह के कपड़े पहनें. छोटे बच्चों को अभी सर्दी से बचाकर रखें. बुखार-सर्दी, जुकाम इन दिनों अधिक फैलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है