Gopalganj News : बंकीखाल में लोहे के गेट में दौड़ा करेंट, चपेट में आने से दो महिलाओं की गयी जान

Gopalganj News : उचकागांव थाना क्षेत्र बंकीखाल गांव में मंगलवार की सुबह विद्युत करंट से दो महिलाओं की मौत की हो गयी. मृतकों में संजू देवी (35) पति दशरथ साह तथा रीमा देवी (40) पति संतोष मांझी शामिल हैं.

By GURUDUTT NATH | April 22, 2025 9:26 PM

उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र बंकीखाल गांव में मंगलवार की सुबह विद्युत करंट से दो महिलाओं की मौत की हो गयी. मृतकों में संजू देवी (35) पति दशरथ साह तथा रीमा देवी (40) पति संतोष मांझी शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे दशरथ साह की पत्नी संजू देवी अपने घर के लोहे का मेन गेट खोल रही थी. इस दौरान गेट से प्रवाहित हो रही बिजली के करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

संजू देवी को गेट के पास गिरा देख रीमा देवी पहुंचीं, वह भी आयीं चपेट में

संजू देवी को गेट के पास गिरा हुआ देखकर पड़ोस के संतोष मांझी की पत्नी रीमा देवी दौड़कर पहुंची और उसे उठाने लगी. इससे वह भी करेंट की चपेट में आ गयी. इस घटना में उसकी भी मौत हो गयी. जैसे ही करेंट से दो महिलाओं की मौत की खबर लगी, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद करवायी. उसके बाद दोनों के शव को अलग किया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर उचकागांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी. सब इंस्पेक्टर मंकेश्वर ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि लोहे के गेट में करेंट आने से दोनों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है