गोपालगंज. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल किया गया. मिंज स्टेडियम में सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने परेड की सलामी ली. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन मिंज स्टेडियम में किया गया है. यहां प्रभारी मंत्री सह गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ध्वजारोहण करेंगे. वहीं, डीएम और एसपी परेड में शामिल जवानों का निरीक्षण कर सलामी लेंगे. कार्यक्रम को लेकर रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करायी गयी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले भर में हाइअलर्ट जारी किया गया है. शहर के होटलों में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जांच की. शहर में पूरे दिन गाडियों की जांच पुलिस करती रही. पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात में भी वाहनों की जांच का अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. खास कर मोतिहारी, बेतिया और यूपी से सटे थानों को चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य समारोह में जानेवाले एक-एक लोगों की मेटल डिटेक्टर से पुलिस जांच करेगी. स्टेडियम से चोरों तरफ से पुलिस बल तैनात रहेंगे. समारोह के पूर्व संध्या नगर थाना के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चाैहान ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस को पूरी रात शहर में प्रवेश करनेवाले वाहनों को जांच करने का आदेश दिया गया है. मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है. छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस टीम को मिंज स्टेडियम में तैनात किया जा रहा है. महिलाओं की जांच का जिम्मा महिला पुलिस को दिया गया है. पुलिस टीम प्रवेश द्वार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रहेगी. बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके में पुलिस को अलर्ट किया गया है. मंगलवार से कुचायकोट, कटेया, भोरे, विजयीपुर और श्रीपुर थाने की पुलिस ने गाडियों की जांच शुरूकी है. पुलिस ने वाहनों की डिक्की की जांच पुलिस ने की. जादोपुर थाने की पुलिस को वाहन जांच के दौरान सफलता भी मिली. पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है