बीएचयू में पढ़ाई कर रहा गोपालगंज के एमबीबीएस छात्र का मिला शव

बीएचयू में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे गोपालगंज के छात्र की शनिवार को शव मिला. यूपी के मिर्जापुर जिले में चील्ह थानाक्षेत्र के कोल्हुआ गांव में गंगा घाट के किनारे नवनीत पराशर का शव मिला.

By Prabhat Khabar | June 14, 2020 10:59 AM

गोपालगंज : बीएचयू में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे गोपालगंज के छात्र की शनिवार को शव मिला. यूपी के मिर्जापुर जिले में चील्ह थानाक्षेत्र के कोल्हुआ गांव में गंगा घाट के किनारे नवनीत पराशर का शव मिला. मृतक बीते नौ जून को विंध्याचल मंदिर के पास गायब था. महम्मदपुर थाने के हकाम गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र नवनीत पराशर बीएचयू में साल 2014 से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्न शिप कर रहा था.

नवनीत के लापता होने के संबंध में उनके दोस्तों ने बनारस के लंका थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी. छात्र की बुलेट मोटर साइकिल नौ जून को विंध्याचल क्षेत्र में लावारिस मिली थी. यूपी पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो वह उसी दिन गंगा नदी की तरफ से मंदिर की तरफ भींगे वस्त्रों में आते- जाते दिखाई दिया. पुलिस ने तलाश के लिए आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया. शनिवार को छात्र का शव गंगा नदी में मिला. पुलिस ने उनके परिजनों व दोस्तों सहित वाराणसी पुलिस को सूचना दी. इधर, शाम में हकाम में रहनेवाले परिजनों को सूचना मिली. जिसके बाद कोहराम मच गया.

परिजनों का आरोप, हत्या कर फेंकी गयी लाश

एमबीबीएस छात्र की मौत के बाद परिजनों ने यूपी पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. हकाम गांव के परिजनों ने आरोप लगाया कि नवनीत की हत्या की गयी है. उधर, यूपी पुलिस का कहना है कि मृतक छात्र के दोस्तों से पूछताछ की गयी. जिसमें दोस्तों ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने और वह किसी तांत्रिक के वश में आ जाने की बात बतायी थी. इसलिए पुलिस सभी बिदुओं पर जांच करेगी.

वाराणसी के एसपी बोले-होगी जांच

गोपालगंज के रहनेवाले एमबीबीएस छात्र का शव गंगा नदी में मिलने पर वाराणसी के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. वैसे पुलिस बरामद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version