गोपालगंज में 64,501 पासपोर्ट क्लियरेंस आवेदनों का हुआ समयबद्ध निष्पादन

गोपालगंज. पुलिस द्वारा वर्ष 2025 के दौरान पासपोर्ट क्लियरेंस सर्टिफिकेट से संबंधित आवेदनों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता एवं नियमानुसार किया गया.

By MANISH RAJ | January 8, 2026 6:37 PM

गोपालगंज. पुलिस द्वारा वर्ष 2025 के दौरान पासपोर्ट क्लियरेंस सर्टिफिकेट से संबंधित आवेदनों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता एवं नियमानुसार किया गया. जिले के सभी थानों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित सत्यापन कर नागरिकों को राहत प्रदान की गयी, जिससे विदेश यात्रा और पासपोर्ट प्रक्रिया में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी नहीं हुई. जारी आंकड़ों के अनुसार, नगर थाने में 4504, बरौली थाने में 6263, उचकागांव थाना में 5968, कटेया थाने में 5389, भोरे थाने में 5022 आवेदनों का निष्पादन किया गया. वहीं थावे थाने में 3225, मांझा में 4581, कुचायकोट में 3893 और मीरगंज थाने में 4962 आवेदनों का सफलतापूर्वक निस्तारण हुआ. छोटे थानों जैसे श्रीपुर में 536 और विशंभरपुर में 1062 आवेदनों का भी समय पर सत्यापन किया गया. इस प्रकार वर्ष 2025 में जिले के कुल 20 थानों के माध्यम से 64,501 पासपोर्ट क्लियरेंस आवेदनों का निष्पादन कर गोपालगंज पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को साबित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है