बसडिला बाजार में आग सेंकने के दौरान हिंसक झड़प में दो महिलाओं पर चाकू से हमला, पांच लोग घायल

गोपालगंज. नगर थाने के बसडिला बाजार गांव में बुघवार की शाम आग सेंकने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया.

By MANISH RAJ | January 8, 2026 6:24 PM

गोपालगंज. नगर थाने के बसडिला बाजार गांव में बुघवार की शाम आग सेंकने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया. वहीं तीन लोगों को लाठी, डंडे से पीटा गया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बसडिला बाजार गांव के निवासी प्रद्युम्न साह की पत्नी पार्वती देवी, सोनिया देवी, बुलेट कुमार, गंगाजली देवी और राजू साह का पहले से पड़ोसी से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर बुधवार को घर के बाहर आग सेंकने के दौरान कहासुनी हो गयी, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. आरोप है कि झगड़े के दौरान जगदीश साह के घर की ओर से हमला किया गया. इस दौरान दो महिलाओं पर चाकू से वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वहीं तीन अन्य लोगों को लाठी, डंडे से पीटा गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और किसी तरह घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है.घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है