मारपीट व महिला से दुर्व्यवहार के मामले में प्राथमिकी दर्ज
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐठी गांव में घर में दरवाजा लगवाने के दौरान मां-बेटी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐठी गांव में घर में दरवाजा लगवाने के दौरान मां-बेटी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इस संबंध में घायल बेबी देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि महंथ सिंह की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उससे उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी से महंथ सिंह के चार बेटे हैं. पति द्वारा बनाये गये मकान में उसे दो कमरों का हिस्सा मिला है. पीड़िता के अनुसार वह अपने कमरे में दरवाजा लगवा रही थी, तभी पति के चारों बेटे राम इकबाल भगत, रामध्यान भगत, रामदयाल भगत और विक्रम भगत वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उसे बचाने आयी उसकी बेटी को भी आरोपितों ने पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
