बरौली थाने में नये थानाध्यक्ष के रूप में अलका सिन्हा ने किया योगदान
बरौली. बरौली थाने में दूसरी बार किसी महिला थानाध्यक्ष ने याेगदान किया है. इससे पहले पहली बार इस थाने की कमान अणिमा राणा ने संभाली थी.
बरौली. बरौली थाने में दूसरी बार किसी महिला थानाध्यक्ष ने याेगदान किया है. इससे पहले पहली बार इस थाने की कमान अणिमा राणा ने संभाली थी. हालांकि उनके लाइन हाजिर हो जाने के बाद एक बार फिर महिला थानेदार अलका सिन्हा ने योगदान किया है और थाने की कमान अपने हाथ में संभाल ली है. थाना की कमान संभालने के साथ ही नये थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के अपराधियों पर लगाम तथा अपराध पर रोकथाम उनका पहला लक्ष्य होगा. दारू के धंधेबाजों को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा, चोरी या अन्य अपराध के मंसूबे बनाने वाले अपराधी या तो क्षेत्र से दूरी बना लें या अपराध करना बंद कर दें, पकड़े जाने पर कोई बख्शा नहीं जायेगा. स्कूलों के आसपास मंडराने वाले मजनू टाइप के आवारागर्द भी संभल जाएं, मैं हर तरह के अपराध पर लगाम लगाने को 24 घंटे अपने सहयोगियों के साथ तत्पर हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
