गोपालगंज में मद्यनिषेध अभियान में एक साल में 4,596 गिरफ्तार, 1.45 लाख लीटर शराब जब्त

गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए गोपालगंज पुलिस द्वारा वर्ष 2025 के दौरान व्यापक अभियान चलाया गया.

By MANISH RAJ | January 8, 2026 6:11 PM

गोपालगंज. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए गोपालगंज पुलिस द्वारा वर्ष 2025 के दौरान व्यापक अभियान चलाया गया. साल 2025 के माह जनवरी से दिसंबर के बीच मद्यनिषेध अधिनियम के तहत जिले में कुल 1,942 कांड प्रतिवेदित किये गये. इस अवधि में शराब सेवन के आरोप में 2,389 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब के साथ 1,998 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. इनमें 209 अभियुक्त ऐसे रहे, जो राज्य से बाहर के थे और अवैध रूप से शराब की तस्करी में संलिप्त पाये गये. कुल मिलाकर मद्यनिषेध मामलों में 4,596 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गयी. पुलिस ने अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की. कुल 81,726.415 लीटर देसी शराब एवं 63,392.365 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. इस प्रकार बरामद कुल शराब की मात्रा 1,45,118.78 लीटर रही. इसके अतिरिक्त 1,55,470.572 लीटर शराब को नियमानुसार विनष्ट भी किया गया. शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई की गयी. कुल 981 दोपहिया वाहन, 212 तीन/चार पहिया वाहन तथा 18 ट्रक, कंटेनर, ट्रैक्टर व बस जब्त किये गये. इस तरह कुल 1,211 वाहनों की जब्ती हुई. पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगे भी मद्यनिषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है