अवैध संबंध का विरोध करने फरसे से हमला, कटेया थाने में मामला दर्ज
गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव से एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है.
गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव से एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय बंगाली गुप्ता के पुत्र भरत भूषण गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का एक युवक से कथित नाजायज संबंध था. पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने इस संबंध का विरोध किया, तो पत्नी ने अपने मायके पक्ष के युवक को बुला लिया. आरोप है कि गांव का ही युवक मौके पर पहुंचा और भरत भूषण गुप्ता पर फरसे से हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आयीं. इसके बाद परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गये हैं. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
