कटेया में दो पक्षों में मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला दर्जीपट्टी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 8, 2026 6:42 PM

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरिया टोला दर्जीपट्टी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग आवेदन दिये गये हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक पक्ष से बल्कि यादव की पत्नी सावित्री देवी ने आरोप लगाया है कि 6 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे वह अपने दरवाजे पर काम कर रही थीं. इसी दौरान कमलेश यादव समेत पांच लोगों ने उन पर हमला कर दिया और रॉड से मारपीट की. मारपीट के दौरान उनके गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से कैलाश यादव ने आरोप लगाया है कि उसी समय वह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी व्यास यादव समेत तीन लोग पहुंचे और उनकी भतीजी के घर की करकट की छत उतारकर फेंकने लगे तथा सेट्रिंग का काम शुरू कर दिया. विरोध करने पर उनकी भतीजी, बेटी के साथ मारपीट की गयी और सोने की चेन, अंगूठी तथा मोबाइल छीन लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है