शीतलहर में जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल, लाभुकों में खुशी

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में तापमान छह डिग्री तक गिरने से शीतलहर और भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 8, 2026 6:03 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में तापमान छह डिग्री तक गिरने से शीतलहर और भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण का कार्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलका राय के नेतृत्व में किया गया. डॉ अलका राय ने पिपरा गांव में 55 जरूरतमंदों, रेवतिथ गढ़ गांव में 52 गरीबों तथा थावे दुर्गा मंदिर परिसर में भी जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर जरूरतमंदों के बीच लाई, चूड़ा, गुड़ सहित आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. साथ ही मकर संक्रांति के दिन गरीबों के लिए महाभोज का आयोजन भी प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है