19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने साइकिल सवार को कुचला, सड़क जाम

दुखद. महुआ-ताजपुर मार्ग पर हादसा पातेपुर ग्रामीण : महुआ-ताजपुर मार्ग पर बरडीहा में पटना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए भेजा गया. आक्रोशित […]

दुखद. महुआ-ताजपुर मार्ग पर हादसा

पातेपुर ग्रामीण : महुआ-ताजपुर मार्ग पर बरडीहा में पटना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए भेजा गया. आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग पर बरडीहा में पटना से समस्तीपुर जा रही बस जय जगदीश शिव दुलारी बीआर 1पी ए 3242 ने साइकिल सवार को कुचल दिया. घटना में बरडीहा तुर्की धनौतिया निवासी स्व सुकेश्वर राय के 19 वर्षीय पुत्र विनय कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,
जबकि सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भेजा. घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मार्ग पर शव रखकर सड़क को घंटों जाम का दिया.घटना की सूचना पाकर पातेपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट के नेतृत्व में पुलिसबल के अलावा तिसीऔता थानाध्यक्ष राजीव नयन भी पहुंचे.बस को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर लिया था और उसके मालिक को बुलाने की मांग करने रहे थे. घटना के बाद बस का चालक व खलासी भागने में सफल रहे.आक्रोशित लोग पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने को तैयार नहीं थे. स्थानीय मुखिया पति शंभु यादव, शंभु राय, पैक्स अध्यक्ष शंकर राय,राजद नेता बल्ली यादव आदि जाम हटवाने को लेकर लोगों को समझाने में लगे थे.
रोड जाम कर जताया विरोध : पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ- ताजपुर मार्ग पर बरडीहा में बस से कुचल कर स्थानीय 19 वर्षीय विनय कुमार की मौत होने और उक्त घटना में सुनील कुमार के गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगो ने करीब 5 घंटे तक सड़क को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट पुलिस बल के साथ पहुंचे. पांच घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय मुखियापति शंभू यादव, पूर्व समिति सदस्य बल्ली यादव, शंभू राय, पूर्व मुखिया बालेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष शंकर राय आदि ने पहल कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें