ट्रक में 4032 विदेशी शराब की बोतल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
जेनेरेटर में छिपा पटना भेजी जा रही 336 कार्टन शराब जब्त
ट्रक में 4032 विदेशी शराब की बोतल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार कुचायकोट : कैमूर और गोपालगंज पुलिस ने यूपी बॉर्डर से 336 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए बड़े जेनेरेटर के कैबिनेट के अंदर शराब की पेटी को छिपा रखा था. बरामद शराब की कीमत लगभग 30 […]
कुचायकोट : कैमूर और गोपालगंज पुलिस ने यूपी बॉर्डर से 336 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए बड़े जेनेरेटर के कैबिनेट के अंदर शराब की पेटी को छिपा रखा था. बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 16 अप्रैल को एक ट्रक जेनेरेटर लेकर बलथरी चेक पोस्ट पर पहुंचा. जेनेरेटर के कागजात नहीं होने के कारण सेल्स टैक्स विभाग ने पांच लाख रुपये का जुर्माना कर ट्रक को जब्त कर लिया था.
उधर, कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बड़ई गांव के अजय सिंह तथा दिल्ली के गौरव शर्मा इस ट्रक को छुड़ाने के लिए दुर्गावती स्थित बैरियर पर पैरवी करने लगे. इस बीच दुर्गावती के थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने इनके स्कॉर्पियो की जांच की, जिसमें दो बोतल शराब पायी गयी.
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो बलथरी चेक पोस्ट पर शराब की खेप ट्रक में होने का खुलासा हुआ. मोहनिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार तथा अनिल पांडेय की टीम इस मामले का खुलासा करने में जुट गयी. कुचायकोट पुलिस को ट्रक की जानकारी दी गयी. ट्रक को सोमवार की दोपहर से देर शाम तक पुलिस नहीं खोज पायी.
इस बीच रात दो बजे कैमूर से पुलिस की टीम तस्करों को लेकर कुचायकोट पहुंची. वहां से थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह व विनोद यादव की टीम ने बलथरी चेक पोस्ट से ट्रक को जब्त किया. मंगलवार की सुबह जेनेरेटर की बॉडी को खोला गया, तो उसमें 3240 लीटर शराब बरामद की गयी.
कैमूर पुलिस जब्त शराब को अपने साथ लेकर चली गयी. पुलिस ने खुलासा किया कि शराब की खेप हरियाणा से पटना भेजी जा रही थी. इसमें कई बड़े लोग शामिल हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement