गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर नवका टोला गांव मे एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना की सूचना पर पहुंची महिला थाने की पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नवका टोला गांव की एक नाबालिग छात्रा दोपहर शौच के लिए घर से बाहर गयी थी.
इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने छात्रा को अपने कब्जे में ले लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. जब छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो उनके होश उड़ गये. परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी महिला थाने की पुलिस को दी गयी. इस मामले को लेकर छात्रा के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मुन्ना सिंह को अभियुक्त बनाया गया. इस संबंध में एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जायेगी.