डीएम के आदेश पर नप शुरू करायेगा कार्रवाई
Advertisement
बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक
डीएम के आदेश पर नप शुरू करायेगा कार्रवाई जाम से जूझते शहर पर प्रशासन ने उठाया कदम गोपालगंज : जाम से जूझते शहर को जल्द ही निजात मिलेगा. शहर में अब बड़े वाहनों का प्रवेश पिक आवर में वर्जित होगा. गाड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए शहर के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाये जायेंगे. […]
जाम से जूझते शहर पर प्रशासन ने उठाया कदम
गोपालगंज : जाम से जूझते शहर को जल्द ही निजात मिलेगा. शहर में अब बड़े वाहनों का प्रवेश पिक आवर में वर्जित होगा. गाड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए शहर के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाये जायेंगे. बड़े वाहनों का रूट भी तय होगा. गौरतलब है कि शहर में विगत डेढ़ साल से जाम लाइलाज बीमारी बन गया है. जाम से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा कभी अतिक्रमण हटवाया जाता है, तो कभी मिशन जुर्माना चलाया जाता है. बड़े वाहनों के आवागमन,
अवैध पार्किंग और स्टैंड तथा दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण शहर जाम से जूझता रहा है. मिशन जुर्माने के साथ-साथ इस बार व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए डीएम राहुल कुमार द्वारा नगर पर्षद को शहर में बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया है. नगर पर्षद निर्देश मिलने के बाद बैरियर लगाने की तैयारी में लग गया है. नो इंट्री के आदेश में कौन-कौन से वाहन आयेंगे, अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल जाम से निबटने का प्रशासन और नगर पर्षद एक और प्रयास में लगे हुए हैं.
जाम से निबटने के लिए लगेंगे बैरियर
क्या कहता है नगर पर्षद
बैरियर लगाने का निर्देश मिला है. इसके लिए अगले सप्ताह काम शुरू कर दिया जायेगा. निर्धारित स्थल पर बैरियर लगाने और बड़े वाहनों के इंट्री पर रोक से जाम की समस्या में कमी आयेगी.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement