एसपी के आदेश पर पुलिस ने चलाया समकालीन अभियान
Advertisement
कुख्यात समेत 64 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल
एसपी के आदेश पर पुलिस ने चलाया समकालीन अभियान विदेशी व देशी शराब 42 लीटर बरामद, वाहन, बाइक जब्त गोपालगंज : पुलिस ने शनिवार की रात समकालीन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत विभिन्न इलाकों से कुख्यात समेत 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया. एसपी रविरंजन […]
विदेशी व देशी शराब 42 लीटर बरामद, वाहन, बाइक जब्त
गोपालगंज : पुलिस ने शनिवार की रात समकालीन अभियान चलाया. इस अभियान के तहत विभिन्न इलाकों से कुख्यात समेत 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय समकालीन अभियान चलाया गया. सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाके के फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. इस दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लूट के 18 हजार रुपये बरामद किये गये. वहीं अन्य थानों से चोरी की तीन बाइक, एक बोलेरो, एक कट्टा, दो कारतूस, मोबाइल फोन के अलावा 42 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी.
उन्होंने बताया कि 37 अजमानतीय वारंट का निष्पादन कर लिया गया है. वहीं, जमानतीय वारंट के 16 मामले समकालीन अभियान के तहत निष्पादन किये गये हैं. एसपी ने बताया कि बरौली, भोरे, मीरगंज, हथुआ, कुचायकोट, उचकागांव, मांझा, नगर थाना आदि थानों की टीम इस कार्रवाई में शामिल थी. पुलिस ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए समकालीन अभियान चलाया. एसपी के आदेश पर एक साथ सभी थानों की पुलिस ने कार्रवाई की. इसमें कुख्यात समेत लूट, चोरी, मारपीट के आरोप में 64 लोगों को जेल भेजा गया.
कई मामलों में थे वांछित, भेजे गये जेल
जारी रहेगा अभियान
समकालीन अभियान के तहत पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बाद एसपी ने कहा कि सभी थानों को छापेमारी अभियान जारी रखने को कहा गया है. फरार अन्य वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों को टास्क दिये गये हैं. इसके साथ ही रात्रि गश्ती कर शराब तस्करी व चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया है.
रविरंजन कुमार, एसपी
पुलिस ने बैंकों की बढ़ायी चौकसी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पुलिस ने सभी बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी है. खासकर शहरी इलाके तथा सुनसान जगहों पर स्थित बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस को पैट्रोलिंग करने के साथ ही बैंक के सुरक्षाकर्मियों को भी कई निर्देश दिये गये हैं. ग्रामीण इलाके के डाकघर, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक आदि की सुरक्षा को लेकर संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement