बिहार विकास विद्यालय के परिसर में 11 बजे से होगा प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम
Advertisement
आपके अनसुलझे सवालों का आज एक्सपर्ट देंगे जवाब
बिहार विकास विद्यालय के परिसर में 11 बजे से होगा प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम गोपालगंज : बिहार विकास विद्यालय के परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित है. इसमें अनसुलझे सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञ देंगे. कार्यक्रम में शहर के हर प्रबुद्ध […]
गोपालगंज : बिहार विकास विद्यालय के परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित है. इसमें अनसुलझे सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञ देंगे. कार्यक्रम में शहर के हर प्रबुद्ध और जिम्मेवार नागरिक शामिल होंगे. वर्तमान समय में जिले में उत्पन्न स्थिति, समस्या, परेशानी को लेकर अपने सवालों को संबंधित अधिकारियों के सामने रखेंगे और उसका समाधान अधिकारी तत्काल करेंगे. प्रभात खबर की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिले के वैसी ज्वलंत समस्या जिन पर अधिकारियों और विभाग की नजर नहीं पहुंच रही है, उसे सामने लाकर समाधान कराना है.
इस कार्यक्रम में उन तमाम अनसुलझे सवालों का उत्तर अधिकारियों को देना है. इस कार्यक्रम में पीएम के द्वारा बंद किये गये पांच सौ और हजार के नोट के बाद उत्पन्न स्थितियों पर प्रत्येक प्रश्न का जवाब लीड बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार देने के लिए मौजूद रहेंगे, तो स्वास्थ्य संबंधित तमाम अनसुलझे सवालों का जवाब देने के लिए सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा होंगे.
बिजली संकट से लेकर बिल की समस्याओं का हर जवाब बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव देंगे. इसी तरह नगर पर्षद इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य पार्षद संजु देवी और उपपार्षद हरेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे. आपके पास भी जनहित से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो सुबह 11 बजे बिहार विकास विद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जरूर शामिल हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement