गोपालगंज : रिलायंस इंडस्ट्रीज की बहुप्रतीक्षित मोबाइल व डिजिटल सेवा का आगाज पांच सितंबर से हो जायेगा. इस 4-जी सेवा के माध्यम से बेहतर सर्विस मिलने की उम्मीद भी जगी है. सिम के लिए गोपालगंज के लोग पिछले कई दिनों से जियो के आउटलेट पर सुबह से ही लाइन लगा रहे थे, लेकिन सोमवार को लांचिंग की तिथि तय होने के बाद इसके प्रति और ललक बढ़ गयी है. शहर का युवा वर्ग खासतौर से सिम के लिए हर तरह का जुगाड़ बैठाने में लगा हुआ है.
करीब 50 हजार आवेदन अभी कंपनी के पास हैं. जिसे अभी चालू करना होगा. आने वाले दिनों में और दबाव होगा. अब पांच सितंबर से ही फाॅर्म देने की बात सेंटरों की ओर से की गयी. सोमवार की सुबह से ही थावे रोड एजेंसी में जियो सिम के लिए कतार लग गयी.