गोपालगंज : अब बुजुर्गों के रहने के लिए सरकार आश्रय का निर्माण करायेगी. इसका निर्माण जिला मुख्यालय में होगा. इसको लेकर बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने डीएम राहुल कुमार को पत्र भेजा है. नगर पर्षद क्षेत्र में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निराश्रितों के लिए आश्रय का निर्माण कराया जाना है.
इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 49.33 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की है. विभाग ने डिजाइन एवं ड्राइंग की प्रति भी उपलब्ध करा दी है. इसके अनुसार शहरी क्षेत्र में आश्रय का निर्माण कराया जाना है, ताकि बुजुर्गों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े और न ही सड़कों, फुटपाथ या अस्पताल में बाकी जीवन व्यतीत करना पड़े. जिला प्रशासन निर्देश मिलने के साथ ही आश्रय निर्माण कार्य में जुट गया है.