8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री कार्यालय में काम रुका

परेशानी . जमीन रजिस्ट्री नहीं होने से प्रतिदिन 50 लाख राजस्व की क्षति शायद यह पहली बार हो रहा कि चुनाव ड्यूटी में सब रजिस्ट्रार को भी लगाया गया हो. रजिस्ट्री कार्यालय का काम ठप कर सब रजिस्ट्रार चुनाव कराने चले गये हैं. इससे सरकार को प्रतिदिन 50 लाख रुपये राजस्व की क्षति हो रही […]

परेशानी . जमीन रजिस्ट्री नहीं होने से प्रतिदिन 50 लाख राजस्व की क्षति

शायद यह पहली बार हो रहा कि चुनाव ड्यूटी में सब रजिस्ट्रार को भी लगाया गया हो. रजिस्ट्री कार्यालय का काम ठप कर सब रजिस्ट्रार चुनाव कराने चले गये हैं. इससे सरकार को प्रतिदिन 50 लाख रुपये राजस्व की क्षति हो रही है. लोग बिना रजिस्ट्री कराये लौट रहे हैं.
गोपालगंज : पंचायत चुनाव में रजिस्ट्री कार्यालय का काम ठप हो गया है. सब रजिस्ट्रार ने नोटिस चस्पां कर रजिस्ट्री कार्य 21 मई तक रोक दिया है. जमीन की रजिस्ट्री अब 23 मई से ही हो पायेगी. नोटिस में चुनाव ड्यूटी की बात दरसायी गयी है. रजिस्ट्री नहीं होने के कारण ढाई सौ से पांच सौ लोग जमीन खरीदने-बेचने के लिए आकर लौट रहे हैं. इस तपती धूप में लोग लौट रहे हैं. जमीन की खरीद-बिक्री नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
औसतन प्रतिदिन 150-200 रजिस्ट्री होती है, जिससे सरकार को 50-60 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. लोग जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं करा पा रहे हैं. रजिस्ट्री कार्यालय में लगाये गये नोटिस बोर्ड को देख कर लोग लौट जा रहे हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्री का नहीं मिल रहा लाभ
सरकार के स्तर पर जमीन की खरीद-बिक्री भी ऑनलाइन कर दी गयी है. लेकिन, इसका भी लाभ नहीं मिल रहा है. ऑनलाइन जमीन बेचने और खरीदने के लिए कई लोग इंटरनेट कैफे से प्रयास कर चुके हैं. लेकिन, काम नहीं हो पा रहा है.
रजिस्ट्री ठप होने से कातिब संकट में
जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़े कातिब संकट में हैं. उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. पिछले दो माह से आंदोलन और उनका रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद हाइकोर्ट की फटकार पर जब उन्हें काम की अनुमति मिली, तो पंचायत चुनाव में ड्यूटी की बात कह कर रजिस्ट्री को रोक दिया गया. इसके कारण उनके सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. कातिब संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने प्रशासन के इस निर्णय पर नाराजगी जतायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चुनाव आवश्यक है. सरकार के निर्देश के अनुरूप पंचायत चुनाव को कराया जा रहा है. इसके कारण रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो पा रहा है. चुनाव के बाद रजिस्ट्री का कार्य शुरू होगा.
अमित कुमार सिन्हा, अवर निबंधन पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें