गोपालगंज : मीरगंज में रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है. उक्त बातें पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने दोनों गुटों के लोगों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्हाेंने लोगों से शांति कायम रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि मीरगंज की घटना पूर्ण रूप से प्रशासन की लापरवाही है.
उन्होंने कहा कि जब मसजिद में नमाज हो रही थी, तो थाना चौक पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी ने किस परिस्थिति में जुलूस को आगे बढ़ने दिया. स्थानीय प्रशासन की राजनीतिक विद्वेषिता के कारण निर्दोष लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन के द्वारा निर्दोष लोगों को मुकदमे में फंसाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी सजा दिलायी जाये. उन्होंने सरकार से न्यायिक जांच कराये जाने की भी मांग की है.