भोरे : भोरे में प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय कुमार अमन की अध्यक्षता में बड़हरा गांव में बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गयीं तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की गयी. वहीं, कई राजनीतिक संगठनों ने भी बाबा साहेब की जयंती मनायी.
कटेया के विश्वकर्मा धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू द्वारा संविधान बचाओ दिवस के रूप में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नंद लाल मौर्य ने की. मौके पर सुनील मदेशिया, विंध्याचल राम, अनवर अली, शालिक शुक्ल, फिरंगी लाल, पूनम देवी, जय प्रकाश रौनियार आदि मौजूद थे.