19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य 4.81 करोड़, उपलब्धि 20 लाख

गोपालगंज : कृषि विभाग द्वारा आयोजित रबी अभियान के अंतर्गत पहला ही कृषि मेला फ्लॉप रहा. दो दिवसीय मेले में वीरानगी छायी रही. मेले में 52 दुकानदारों ने अपना स्टॉल लगाया, लेकिन उम्मीद के विपरीत महज 10 फीसदी ही किसान पहुंच पाये. वित्तीय वर्ष के अंत तक कृषि यंत्र पर कुल 4.81 करोड़ का अनुदान […]

गोपालगंज : कृषि विभाग द्वारा आयोजित रबी अभियान के अंतर्गत पहला ही कृषि मेला फ्लॉप रहा. दो दिवसीय मेले में वीरानगी छायी रही. मेले में 52 दुकानदारों ने अपना स्टॉल लगाया, लेकिन उम्मीद के विपरीत महज 10 फीसदी ही किसान पहुंच पाये. वित्तीय वर्ष के अंत तक कृषि यंत्र पर कुल 4.81 करोड़ का अनुदान देना है.

इसके लिए तीन मेले का आयोजन किया जाना है, जिसमें एक बीत चुका है. प्रथम मेले में महज 20 लाख का अनुदान ही दिया जा सका, जो लक्ष्य का महज चार फीसदी है. अब सवाल उठता है कि आखिर विभाग शेष 96 फीसदी अनुदान कैसे देगा. किसान यंत्र खरीदारी से विमुख हैं.किसानों की भीड़ नहीं आने पर की गयी कार्रवाई मेले में छायी वीरानगी और किसानों की भीड़ नहीं उमड़ने पर कृषि विभाग अपने मातहतों पर कार्रवाई की है.

चार दर्जन से अधिक कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा गया है. मेले में बिक्री एक नजर में यंत्र संख्या पंप सेट 50रोटावेटर 22पावर थ्रेसर 12डीक्स हैरो 14कल्टीवेटर 22स्ट्रारिपेर 05रिपर कंबाइडर 03सिंचाई पाइप 86 किसान जीरोटिलेज 05चारा कल 12स्प्रेडस्टर 92बिक्री पर कुल अनुदान की राशि – 20 लाख क्या कहता है विभाग बोआई और ठंड का मौसम होने के कारण किसान कम आये. इस बार किसानों को बाहर से भी खरीदारी करने की छूट है.

कई किसान बाहर से भी यंत्र की खरीदारी किये हैं. हर हाल में यंत्र खरीदारी और अनुदान का लक्ष्य पूरा किया जायेगा.डाॅ वेद नारायण सिंह, डीएओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें