हथुआ में तीन लुटेरे गिरफ्तार सफलता : मोबाइल दुकान में लूट की घटना को दे रहा था अंजाम तीन बाइक व 49 मोबाइल के साथ पकड़े गये अपराधीहथुआ के सरगना परवेज सहित आधा दर्जन लुटेरों के नाम हुआ खुलासाएसडीपीओ ने की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसाफोटो- 16, 17संवाददाता, हथुआहथुआ थाने की पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब बाइक लूट, डकैती की घटनाओं में शामिल एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने सबेया मुसहर टोली के सद्दाम हुसैन,र सूलपुर के बिटू अंसारी व उचकागांव थाने के काजीपुर गांव के निवासी और वर्तमान में बड़ा कोइरौली गांव में किराये के मकान में रह रहे प्रिंस कुमार सिंह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. इनके पास से लूटी हुई तीन बाइकें भी पुलिस को मिलीं. हथुआ थाने के समीप जलेबिया मोड़ पर मां अंबे मोबाइल शॉप में मंगलवार की रात ताला तोड़ कर अपराधी चोरी कर रहे थे. इसी बीच थाने के गश्ती दल की गाड़ी बगल से गुजरी. चोरी की भनक मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से बाइक के साथ प्रिंस कुमार सिंह को पकड़ लिया, जबकि बाकी अपराधी चोरी के मोबाइल के साथ फरार हो गये. प्रिंस के बयान पर पुलिस ने चोरी के 49 मोबाइल बगल के गांधी आश्रम के समीप से बरामद किया, जबकि दो अन्य अपराधियों को भी अपने-अपने घरों से लूट की बाइक के साथ पकड़ लिया. अपराधियों ने लूट की घटनाओं में शामिल हथुआ गांव के दक्षिण मुहल्ले के सरगना परवेज सहित आधा दर्जन अपराधियों के नाम का खुलासा किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हथुआ थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को सजा दिलायी जायेगी. उन्होंने इस कामयाबी में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए एसपी के पास अनुशंसा भेजने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है.
BREAKING NEWS
हथुआ में तीन लुटेरे गिरफ्तार
हथुआ में तीन लुटेरे गिरफ्तार सफलता : मोबाइल दुकान में लूट की घटना को दे रहा था अंजाम तीन बाइक व 49 मोबाइल के साथ पकड़े गये अपराधीहथुआ के सरगना परवेज सहित आधा दर्जन लुटेरों के नाम हुआ खुलासाएसडीपीओ ने की पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसाफोटो- 16, 17संवाददाता, हथुआहथुआ थाने की पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement