गोपालगंज : दहेज लोभी परिजनों एवं पतियों की मार ङोलती आठ विवाहिताओं ने अपने- अपने पतियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. विश्वंभरपुर थाने के बलिवन सागर गांव के अनिसा खातून की शादी नगर थाना सरेया निवासी समीर आलम के साथ हुई थी. दहेज में मांगी गयी रकम न मिली तो उसे मारपीट कर घर से बेघर कर दिया गया है
पीड़िता ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं बैकुंठपुर थाने के मठिया गांव के निवासी संजू देवी की शादी महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव के निवासी रामा महतो के साथ हुई थी. दहेज में मांगी गयी रकम न मिली तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है .थावे थाने के रामचंद्रपुर की सोनम की शादी थावे थाने के ही हरिहरपुर गांव पंडितपुर के संतोष कुमार के साथ हुई है. हीरोहोंडा न मिली तो उसे घर से निकाल दिया गया है.
विश्वंभरपुर थाने के तिवारी मटिहनियां गांव की मैमुल नेशा की शादी 30 अप्रैल के तरेया सुजान थाने के खुदरा गांव के निवासी नबी रसुल के साथ हुई थी. दहेज में हीरोहोंडा न मिली तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली गांव की सीमा खातून अपने पति साबिर अली के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी.
वहीं गोपालपुर थाने के अहियापुर गांव की मिनाक्षी देवी ने अपने पति भोला बासफोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उचकागांव थाने के बरारी जगदीश गांव की मंजू देवी ने अपने पति सुशील शर्मा एवं थावे थाने के लक्षवार की संजू देवी ने अपने पति सुनील के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.