23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तुरबा विद्यालय के कर्मियों को नहीं मिला मानदेय

संवाददाता, पंचदेवरीप्रखंड क्षेत्र के बगहवां स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गैर शैक्षणिक कार्य में लगाये गये कर्मियों का मानदेय तीन माह से नहीं मिला है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो रही है. गैर शैक्षणिक कार्य करने वाले कर्मियों में एक रात्रि प्रहरी, एक आदेशपाल तथा चार रसोईया है. इनके मानदेय का […]

संवाददाता, पंचदेवरीप्रखंड क्षेत्र के बगहवां स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गैर शैक्षणिक कार्य में लगाये गये कर्मियों का मानदेय तीन माह से नहीं मिला है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो रही है. गैर शैक्षणिक कार्य करने वाले कर्मियों में एक रात्रि प्रहरी, एक आदेशपाल तथा चार रसोईया है. इनके मानदेय का भुगतान कभी भी समय से नहीं होता है. इस बार भी स्थिति यही है. जिसे लेकर कर्मियों में असंतोष व्याप्त है. शैक्षणिक कार्य के लिए नियुक्त कर्मियों का मानदेय मिल चुका है. जबकि इनका मानदेय तीन माह से नहीं मिला है. इनके मानदेय का भुगतान भी उसी मद से होता है, जिस मद से शैक्षणिक कार्य में नियुक्त कर्मियों का. इस संबंध में विद्यालय के संचालक अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लेखापाल की लापरवाही के कारण बार बार इन कर्मियों को इस समस्या से जुझना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें