दिनभर धूप व बदली के बीच बढ़ा तापमानशहर में बारिश सामान्य से बहुत कमफोटो नं-3संवाददाता,गोपालगंजसोमवार को पारा फिर बढ़ गया. कुछ देर के लिए बादल आये और बिना बरसे ही चले गये. बारिश के इंतजार में शहरवासियों की आंखें पथरा रही हैं लेकिन बादल हैं कि बरसने का नाम ही नहीं ले रहे. पुरवईया हवा उनको उड़ा ले जा रही है. हवा के कारण बादल बरसे बिना ही चले जा रहे.अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि शनिवार की अपेक्षा 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दिनभर धूप व बदली के बीच तापमान बढ़ता रहा. पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को जो राहत मिली थी वह दिन चढ़ने के साथ ही खत्म हो गई. दोपहर में अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ लोगों को फिर से गरमी का सामना करना पडा. गरमी के चलते लोग दिन भर परेशान रहे लेकिन बीच-बीच में बदली छाने से उन्हें कुछ राहत भी मिल रही थी. मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन पांडेय बताते हैं कि पुरवईया हवाएं चलने व आसमान साफ होने के कारण गर्मी बढ़ी है. शहर में मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है लेकिन आस पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शहर में अभी भी बारिश सामान्य से बहुत कम हुई है जिसके चलते गरमी बरकरार है.
BREAKING NEWS
मौसम फिर हुआ गर्म, पारा बढ़ने से लोग हुए परेशान असंपादित
दिनभर धूप व बदली के बीच बढ़ा तापमानशहर में बारिश सामान्य से बहुत कमफोटो नं-3संवाददाता,गोपालगंजसोमवार को पारा फिर बढ़ गया. कुछ देर के लिए बादल आये और बिना बरसे ही चले गये. बारिश के इंतजार में शहरवासियों की आंखें पथरा रही हैं लेकिन बादल हैं कि बरसने का नाम ही नहीं ले रहे. पुरवईया हवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement