8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज में डूबे हैं किसान

मुआवजा राशि के इंतजार में किसानों की पथरा गयीं आंखें कुचायकोट : बेमौसम बरसात से रबी की बरबाद हुई फसलों को देख कर भले ही अन्न दाता कराह उठे हों, लेकिन उनकी यह पीड़ा जिम्मेवारों को नहीं सुनाई पड़ रही है. गेहूं, मसूर से लेकर अन्य दलहनी फसलें तहस-नहस हो गयीं, पर प्रशासन के दो […]

मुआवजा राशि के इंतजार में किसानों की पथरा गयीं आंखें
कुचायकोट : बेमौसम बरसात से रबी की बरबाद हुई फसलों को देख कर भले ही अन्न दाता कराह उठे हों, लेकिन उनकी यह पीड़ा जिम्मेवारों को नहीं सुनाई पड़ रही है. गेहूं, मसूर से लेकर अन्य दलहनी फसलें तहस-नहस हो गयीं, पर प्रशासन के दो बार के सर्वे में क्षति का आंकड़ा 90 से 100 फीसदी तक रहा.
इस कारण जिला प्रशासन ने शासन से मुआवजे की मांग ही नहीं की. जब बवाल हुआ, तो किसानों को मुआवजे के लिए शासन ने राशि का आवंटन किया.
जी हां, कुछ ऐसी ही सच्चाई है जिसके यहां के पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. कुचायकोट प्रखंड की अधिकतर पंचायत में अब तक फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को नसीब नहीं हो सकी है. किसान परेशान हैं. बैंक और प्रखंड कार्यालय का चक्कर किसान लगा रहे हैं. राजस्व कर्मचारी के द्वारा किसानों के खेतों का बिना भौतिक सत्यापन किये कार्यालय में बैठ कर मनमानी तरीके से रिपोर्ट बनायी गयी.
किसानों के साथ अधिकारियों ने धोखा दिया. किसानों के दर्द पर नमक छिड़का गया. पंचायत की निगरानी समिति से पारित किये गये आवेदन में भी बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है. प्रखंड का दावा है कि एक-एक किसान के भुगतान के लिए राशि बैंक भेजी जा चुकी है. बैंक अपने यहां से धीरे-धीरे आरटीजीएस किसानों के खाते में कर रहा है.
चार हजार किसानों की चल रही जांच : प्रखंड के चार हजार किसानों के द्वारा दिये गये दावे की जांच अभी चल रही है. अबतक चार हजार किसानों के खाते में पैसा भेजने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है. उधर, कर्ज में डूबे किसान धान की खेती को लेकर उदासीन बने हुए हैं. किसानों को उम्मीद थी कि फसल क्षति की राशि समय पर मिल जायेगी, लेकिन अधिकारी और बैंकों की उपेक्षा के शिकार किसानों को होना पड़ा है.
क्या कहते हैं बीडीओ
किसानों के खाते में आरटीजीएस करने के लिए राशि का आवंटन बैंक को किया गया है. बैंक में स्टाफ की कमी के कारण किसानों के खाते में राशि धीरे-धीरे जा रही है. चार हजार अन्य किसानों की भी दावे की जांच हो चुकी है. उनके खाते में जल्द ही पैसा चला जायेगा.
दृष्टि पाठक, बीडीओ, कुचायकोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें