22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 घर ध्वस्त, 17 से अधिक घायल

गोपालगंज व गया में तूफान व पानी ने मचायी भारी तबाही, किसान तबाह उत्तर व पूर्वी बिहार में आये तूफान से हुई तबाही का अभी दर्द कम भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की देर शाम गोपालगंज व गया में तूफान ने तबाही मचायी. इनके अलावा कैमूर, सासाराम, नवादा, जमुई, लखीसराय, आरा, बक्सर समेत अन्य […]

गोपालगंज व गया में तूफान व पानी ने मचायी भारी तबाही, किसान तबाह
उत्तर व पूर्वी बिहार में आये तूफान से हुई तबाही का अभी दर्द कम भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की देर शाम गोपालगंज व गया में तूफान ने तबाही मचायी. इनके अलावा कैमूर, सासाराम, नवादा, जमुई, लखीसराय, आरा, बक्सर समेत अन्य जिलों में भी तेज हवा चली. तूफान के कारण गोपालगंज में कई घर उजड़ गये और दर्जनों के घायल होने की सूचना है. वहीं, गया में मकान के मलबे में दबने से दो की मौत हो गयी.
गोपालगंज : शुक्रवार की देर शाम करीब आठ से नौ बजे गोपालगंज जिले में आये तूफान ने भारी तबाही मचायी. कई लोग बेघर हो गये. तूफान से सबसे अधि नुकसान भोरे, फुलवरिया, हथुआ तथा कुचायकोट प्रखंडों में हुआ. कुल मिला कर तीन दर्जन से अधिक घर ध्वस्त हो गये और 17 से अधिक लोग जख्मी हो गये. देर रात सूचना मिली कि यादोपुर के बढ़ाईपट्टी में जगत यादव ध्वस्त मकान के मलबे में फंसे हुए थे.
साथ ही निरंजना गांव धर्मवीर सहनी , हेमलता देवी, रघुनी प्रसाद के घर के गिरने की सूचना है. इनमें रघुवर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. तूफान से कई कच्चे मकानों की छत उजड़ गयी, जिससे लोगों को खुले आसमान में रात काटनी पड़ी. बिजली विभाग ने सतर्कता बरतते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें