9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदर के आतंक तंग ग्रामीणों ने जाम की सड़क

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीतीन महीने से धूम-थ्री के आतंक से परेशान हंै ग्रामीण संवाददाता, हथुआस्थानीय प्रखंड के बड़का गांव में पिछले तीन महीने से धूम-थ्री नामक बंदर के आतंक से अजीज होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हथुआ-भोरे मुख्य मार्ग पर बड़का गांव चार मुहानी के समीप सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित […]

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीतीन महीने से धूम-थ्री के आतंक से परेशान हंै ग्रामीण संवाददाता, हथुआस्थानीय प्रखंड के बड़का गांव में पिछले तीन महीने से धूम-थ्री नामक बंदर के आतंक से अजीज होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हथुआ-भोरे मुख्य मार्ग पर बड़का गांव चार मुहानी के समीप सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले तीन महीने से एक खूंखार बंदर ने लगभग 150 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. आधा दर्जन गांव उक्त बंदर के भय से दहशत में हंै. ग्रामीण धूम-थ्री के आतंक से स्थानीय लाइन बाजार व बड़का गांव में नहीं जा पा रहे हंै. यहां तक कि बंदर के आतंक से स्कूली बच्चों को भी पढ़ने के लिए नहीं भेजा जा रहा है. ग्रामीण लक्ष्मण चौधरी, अफसर अली खान, सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार गुप्ता, महताब खान, रमीज खान, ब्रजेश चौधरी, राजेश ठाकुर, अहमद रजा खान आदि ने आरोप लगाया कि सीओ को लिखित आवेदन देने के बावजूद वन विभाग व स्थानीय प्रशासन बंदर पकड़ने में उदासीनता दिखा रहा है. दर्जी पट्टी, चांद पट्टी, भैरोपट्टी, पकडि़यार, लाइन बाजार, अमठा खेम, फतेहपुर आदि गांवों के लोग प्रदर्शन में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें