एसपी से पीडि़ताओं ने सुनाया अपना-अपना दर्दजनता दरबार में पहुंचीं 125 महिला फरियादीफोटो-22-संवाददाता, गोपालगंजपत्नी जहां अपने पति की प्रताड़ना से आजिज है, वहीं युवतियां मनचलों की छेड़खानी से परेशान हंै. एसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में गुरुवार को महिला फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही. फरियादियों ने एक-एक कर अपने दर्द से एसपी को अवगत कराया. सबसे अधिक जमीन विवाद के मामले आये. कई मामले तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी आये. पुलिस कप्तान ने मामलों को गंभीरता से लिया तथा अधिकारियों को चेतावनी के साथ मामलों की निष्पक्ष जांच या कार्रवाई का आदेश दिया. वहीं, महिला प्रताड़ना के भी कई मामले आये. पीडि़ताओं ने अपनेे पतियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये. दो युवतियों ने मनचलों की छेड़खानी से परेशान रक्षा की गुहार लगायी. एसपी ने संबंधित थाने को कार्यवाई करने का आदेश दिया. बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव की सीमा देवी ने पति संतोष महतो पर प्रताडि़त करने तथा हत्या के प्रयास करने का आरोप लगाया. कुचायकोट थाना क्षेत्र की आयशा खातून एवं विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र की खुशी कुमारी ने अपने-अपने पतियों पर धोखा देकर दुबारा शादी कर लेने का आरोप लगाया. एसपी के जनता दरबार में डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा, गोरखनाथ महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, महिला हेल्प लाइन परामर्शी एके ठाकुर शामिल थे.
BREAKING NEWS
पत्नी प्रताड़ना, तो युवतियां छेड़खानी से हंै पेरशान
एसपी से पीडि़ताओं ने सुनाया अपना-अपना दर्दजनता दरबार में पहुंचीं 125 महिला फरियादीफोटो-22-संवाददाता, गोपालगंजपत्नी जहां अपने पति की प्रताड़ना से आजिज है, वहीं युवतियां मनचलों की छेड़खानी से परेशान हंै. एसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में गुरुवार को महिला फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही. फरियादियों ने एक-एक कर अपने दर्द से एसपी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement