23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

प्रखंड स्तरीय टीम घोषित फोटो न. 19संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा के खेल मैदान में दस संकुलों के चयनित बच्चों का प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम के तहत शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जम कर प्रदर्शन दिखाया. बच्चों के लिए 100 मीटर व […]

प्रखंड स्तरीय टीम घोषित फोटो न. 19संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा के खेल मैदान में दस संकुलों के चयनित बच्चों का प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम के तहत शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जम कर प्रदर्शन दिखाया. बच्चों के लिए 100 मीटर व 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, पेंटिंग, सुगम संगीत, कबड्डी, क्विज तथा रिले दौड़ का आयोजन कर प्रखंड स्तरीय टीम घोषित कर दी गयी. बीआरसीसी संजय प्रसाद ने बताया प्रथम स्थान प्राप्त किये हुए छात्र-छात्रा जिला स्तरीय तरंग कार्यक्रम में भाग लेंगे. खेल में 100 मीटर दौड़ दिघवा दुबौली के राजू कुमार व देव कुली की शालू कुमारी जीती. 400 मीटर दौड़ में गंघुआ के धर्मेंद्र कुमार व महारानी की रंजू कुमारी ने बाजी मारी. जबकि लंबी कूद में सफियाबाद के प्रदीप कुमार व गंधुआ की सबिना खातून, ऊंची कूद में मंुजा के हरेराम शर्मा व उसरी की अनु कुमारी ने जीत हासिल की है. वहीं, क्विज में कृतपुरा के शैलेश कुमार व राजापटट्ी की चांदनी कुमारी, पेंटिंग में देव कुली के अभिषेक कुमार व रेवतीथ की रितांबरा पांडेय, सुगम संगीत में दिघवा दुबौली के अमरेश कुमार व महारानी की पुतुल कुमारी का चयन हुआ. कबड्डी खेल में दिघवा दुबौली संकुल का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया. मौके पर खेल शिक्षक ज्योति भूषण सिंह, दिनेश प्रसाद, अजय सिंह, शंकर महतो, ब्रज किशोर व नरेंद्र सिंह सहित कई हेडमास्टर व संकुल समन्वयक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें