– दिसंबर तक मानक पूरा नहीं करने पर रद्द होगा निबंधनपिछड़े नामांकित बच्चों की मांगी कई विवरणी- अधिकारियों ने प्रशिक्षण के साथ दिये कई निर्देशफोटो न. 8प्राइवेट विद्यालय संचालकों को भी अब यू-डायस विवरणी भर कर देनी होगी. इस बाबत सभी संचालकों की प्रशिक्षण बैठक में यू-डायस फॉर्म भरने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, सभी संचालकों को हिदायत दी गयी कि दिसंबर तक जो विद्यालय शिक्षा के मौलिक अधिकार के तहत निर्धारित मानक का पालन नहीं करेंगे, उनका निबंधन रद्द कर दिया जायेगा. इसके तहत छात्र के अनुपात में शिक्षक कमरे की संरचना, पेयजल, शौचालय सहित इन्फ्रास्ट्रकचर को मजबूत करनी होगी. साथ ही 25 फीसदी उन छात्र-छात्राओं की विवरणी देनी होगी, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आते हैं. प्रशिक्षण बैठक में डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, पीओ मनोज कुमार, प्राइवेट विद्यालय संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, मो फैज सहित सभी संचालक उपस्थित थे.-क्या है यू-डायसयू-डायस सरकार द्वारा प्रेषित एक प्रपत्र है. इसमें विद्यालय की पूरी विवरणी भरी जानी है. छात्र-छात्राओं की विवरणी वर्गवार, कोटिवार एवं उम्रवार भरने के साथ विद्यालय के सभी संसाधनों की विवरणी क्रमवार देनी है. यह आंकड़ा विद्यालय की पूरी तसवीर के साथ बच्चों की आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक स्थिति भी बतायेगा. -क्या दिये गये निर्देश- यू-डायस प्रपत्र भरना होगा-शिक्षा के मौलिक अधिकार के तहत तय मानक की स्थिति दरसानी होगी – यदि व्यवस्था में कमी है, तो दिसंबर तक पूरा करना होगा- सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर 25 फीसदी नामांकित की विवरणी प्रस्तुत करनी होगी- मानक पूरा नहीं होने पर विद्यालय बंद करना होगा
BREAKING NEWS
प्राइवेट विद्यालय संचालकों को पढ़ाया यू-डायस का पाठ
– दिसंबर तक मानक पूरा नहीं करने पर रद्द होगा निबंधनपिछड़े नामांकित बच्चों की मांगी कई विवरणी- अधिकारियों ने प्रशिक्षण के साथ दिये कई निर्देशफोटो न. 8प्राइवेट विद्यालय संचालकों को भी अब यू-डायस विवरणी भर कर देनी होगी. इस बाबत सभी संचालकों की प्रशिक्षण बैठक में यू-डायस फॉर्म भरने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement