Advertisement
मुखिया से मांगी पांच लाख की रंगदारी
गोपालगंज : शहर में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के बाद अब अपराधियों ने मुखिया को टारगेट में लिया है. अपराधियों की नजर धनाढ्य मुखिया पर है. जिले में सक्रिय अपराधियों के द्वारा पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था को धता बता कर रंगदारी की मांग की जा रही है. अनजान नंबर से करसघाट पंचायत के मुखिया से रंगदारी […]
गोपालगंज : शहर में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के बाद अब अपराधियों ने मुखिया को टारगेट में लिया है. अपराधियों की नजर धनाढ्य मुखिया पर है. जिले में सक्रिय अपराधियों के द्वारा पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था को धता बता कर रंगदारी की मांग की जा रही है. अनजान नंबर से करसघाट पंचायत के मुखिया से रंगदारी में पांच लाख रुपये की मांग की गयी है.
इतना ही नहीं 24 घंटे में रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. पीड़ित मुखिया ने पुलिस को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. मुखिया भोला सिंह के मोबाइल पर अनजान नंबर से पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी. मुखिया का कहना है कि उनके मोबाइल पर चार घंटे में पांच बार रंगदारी की मांग की गयी है. इससे मुखिया का परिवार दहशत में है. उधर, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि पुलिस को अब तक रंगदारों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.
पहले भी मिठाई कारोबारी से मांगी थी रंगदारी
शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी के चौधरी स्वीट हाउस के मालिक कृपाल दास सिंधी से कुख्यात अपराधी मणिंद्र मिश्र ने दो अगस्त को 10 लाख रुपये की रंगदारी एसएमएस के जरिये मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी. हालांकि पुलिस मणिंद्र मिश्र का सुराग पाने से विफल रही है, जबकि इस कांड में डीह बगही गांव के मुकेश पांडेय, साधु चौक के शिवम गिरि, चंपारण के राजकुमार उर्फ जयप्रकाश समेत चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement