गोपालगंज : कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने पेट्रोल टैंकर से लगभग 45 लाख की विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब की यह खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रही थी. उत्पाद विभाग को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
Advertisement
बलथरी चेकपोस्ट पर टैंकर से शराब जब्त
गोपालगंज : कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने पेट्रोल टैंकर से लगभग 45 लाख की विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब की यह खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रही थी. उत्पाद विभाग को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया […]
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा से शराब की खेप टैकर में आने की सूचना मिलने पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार की टीम ने चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी. इसी बीच टैंकर पकड़ा गया जिसमें 12792 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी, साथ ही हरियाणा के राेहतक जिले के सापला थाने के खेरावड गांव के निवासी रामचंद्र को पुत्र अमरजीत तथा खेराव गांव के जय भगवान को गिरफ्तार किया गया.
वहीं एक पिकअप से शराब की दूसरी खेप जब्त की गयी, जिसमें 1494 बोतल विदेशी शराब के साथ हरियाणा के हिसार जिले के हांसी थाने के भाटुला गांव के रहनेवाले फूल कुमार तथा भिवानी जिले के जैन चौक थाना के भिवानी गांव के रहनेवाले गिरधरी लाल के पुत्र अमर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement