गोपालगंज : 19 वर्षीय युवक की चाकू मार कर हत्या, मचा बवाल, एनएच 85 जाम

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला के जगमोहन पड़ित के 19 वर्षीय पुत्र वीरू कुमार की बीती रात बारह बजे शहर के राजेन्द्र बस स्टैंड के समीप चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक अपने घर से पटना शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस स्टैंड में बस पकड़ने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 8:30 AM

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला के जगमोहन पड़ित के 19 वर्षीय पुत्र वीरू कुमार की बीती रात बारह बजे शहर के राजेन्द्र बस स्टैंड के समीप चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक अपने घर से पटना शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस स्टैंड में बस पकड़ने जा रहा था.

अचानक बस स्टैंड के समीप ही कुछ अज्ञात युवकों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. बाद में कुछ लोग इसे उठाकर सदर अस्पताल ले गये जहां काफी देर बाद इलाज शुरू हुआ. इलाज में विलंब के के कारण युवक की मौत हो गयी.

मौत के बाद आज गुरुवार की सुबह चार बजे मृत युवक के शव को एनएच 85 पर रख कर परिजन व मुहल्ले के लोगों एनएच को जाम कर दिया व प्रदर्शन कर रहे है.