भोरे बाजार में चलेगा बुलडोजर, 75 अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा

भोरे. भोरे बाजार में जाम की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 6:44 PM

भोरे. भोरे बाजार में जाम की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है. मीरगंज – भोरे मुख्य मार्ग के किलोमीटर 28वें से 29वें के बीच सड़क की आरओडब्ल्यू सीमा में अतिक्रमण करने वाले 75 लोगों को चिह्नित किया गया है. सभी चिह्नित अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर तक हर हाल में अतिक्रमण हटाना होगा, अन्यथा बलपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. पथ प्रमंडल गोपालगंज के कार्यपालक अभियंता द्वारा पहले ही भोरे अंचल पदाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रही बाधाओं की जानकारी दी गयी थी. पत्र में स्पष्ट किया गया था कि अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो निर्माण कार्य प्रभावित होता रहेगा और आम लोगों की समस्या और गंभीर हो जाएगी. इसी पत्र के बाद प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है