थावे में कपड़ा व्यवसायी से मारपीट कर नकद व सोने की चेन लूटी, दो गिरफ्तार

थावे. थावे बस स्टैंड के पास मंगलवार की शाम कपड़ा व्यवसायी पर हमला कर उनसे भारी लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 6:30 PM

थावे. थावे बस स्टैंड के पास मंगलवार की शाम कपड़ा व्यवसायी पर हमला कर उनसे भारी लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. विदेशीटोला गांव के निवासी एवं थावे बस स्टैंड के समीप वैभव टेक्सटाइल नाम से थोक कपड़े का व्यवसाय करने वाले रामेश्वर प्रसाद ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि घटना के समय वे दुकान पर बैठे थे, तभी शिवस्थान गांव के संदीप यादव सहित कई लोग दुकान में घुसकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उनके गले में पहनी सोने की चेन और पॉकेट में रखे 50 हजार रुपये छीन लिये. उन्होंने बताया कि बचाव में आये उनके पुत्र अभिनय कुमार को भी आरोपितों ने पीटकर घायल कर दिया तथा उसके गले से सोने की चेन भी लूट ली. व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उक्त लोग उनसे प्रतिमाह पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर पहले भी धमकाया गया था. घायल पिता-पुत्र का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित की ओर से शिवस्थान गांव के संदीप यादव और अजय यादव, गजाधरटोला के राजू साह उर्फ करीमन साह सहित चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है