विजयपुर में खेत नहीं पटवन करने पर मजदूर को रास्ते में घेरकर पीटा
गोपालगंज. विजयपुर थाना क्षेत्र के मारड गांव में खेत नहीं पटाने पर मजदूर को रास्ते में घेरकर पीटने के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज. विजयपुर थाना क्षेत्र के मारड गांव में खेत नहीं पटाने पर मजदूर को रास्ते में घेरकर पीटने के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल मजदूर मारड गांव निवासी के निवासी श्याम बलि राम के पुत्र सुनील राम बताये गये हैं. मजदूर सुनील राम रोजमर्रा का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. बताया जाता है कि उसने गांव के ही कुछ लोगों का खेत पटाने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर आरोपितों ने रास्ते में उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट करने वालों में टूना मिश्रा, अजय मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल बताये जा रहे हैं. घटना उस समय हुई जब सुनील राम काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से धायल कर दिया. पिटाई की वजह से सुनील राम गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर पड़ा. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह हमलावरों से बचाया और इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलते ही आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
