किशोरी के लापता मामले में एक विशेष मोबाइल नंबर के धारक पर अपहरण का जताया शक

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र से 17 वर्षीया एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के बाबा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 6:34 PM

कटेया. कटेया थाना क्षेत्र से 17 वर्षीया एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के बाबा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के अनुसार, किशोरी एक दिसंबर की दोपहर करीब एक बजे घर से बाजार जाने के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने रिश्तेदारी, आसपास के क्षेत्रों और उसके परिचितों के यहां खोजबीन की, परंतु कोई पता नहीं चला. पीड़ित पक्ष ने दावा किया है कि उनके घर के मोबाइल नंबर पर दिन में कई बार एक विशेष नंबर से कॉल आया है, जिससे संदेह है कि उस नंबर का धारक किशोरी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश में जुट गयी है. जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है