विजयीपुर में बारात में गये युवक पर सड़क किनारे हमला, हालत गंभीर

गोपालगंज. विजयीपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी मोहन भगत गांव में आयी बारात में शामिल होने गये थे.

By GOVIND KUMAR | December 10, 2025 6:59 PM

गोपालगंज. विजयीपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी मोहन भगत गांव में आयी बारात में शामिल होने गये थे. इसी दौरान सड़क किनारे आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि मोहन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के कारण यह मारपीट हुई है. हमलावरों ने बारात से लौट रहे मोहन भगत को घेरकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर हमलावरों को वहां से खदेड़ा. वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आरोपी लोगों के विरुद्ध तत्काल और उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है