शादी में फायरिंग के वीडियो वायरल मामले में मुखिया पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज

मांझा. थाना क्षेत्र की निमुईया पंचायत में एक विवाह समारोह के दौरान की गयी हवाई फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुखिया पुत्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 6:26 PM

मांझा. थाना क्षेत्र की निमुईया पंचायत में एक विवाह समारोह के दौरान की गयी हवाई फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुखिया पुत्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में खुलेआम फायरिंग करता दिख रहा युवक निमुईया पंचायत के मुखिया विनोद सहनी का पुत्र संजीव कुमार सहनी बताया गया है. पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना करीब एक सप्ताह पूर्व मथुरा साह टोला गांव में अमरजीत सहनी के यहां आयोजित शादी समारोह की है, जहां कथित रूप से अवैध हथियार से कई राउंड फायरिंग की गयी थी. वीडियो सामने आने के बाद थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच आगे बढ़ायी. पुलिस अब वायरल वीडियो में नजर आ रहे अन्य युवकों की भी पहचान में जुटी है. वहीं मुखिया पुत्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है