ट्रक से 5892 बोतल विदेशी शराब बरामद, हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार

कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 6:50 PM

कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि बलथरी में वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी. ट्रक में आलू की खेप के नीचे छिपाकर रखे गये 246 कार्टन में 5892 बोतल शराब मिली. पुलिस ने मौके से हरियाणा निवासी सर्वजीत सिंह नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब और ट्रक को जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है