Advertisement
अगले सप्ताह से हल्की ठंड के लिए रहें तैयार
27 सितंबर को दिन और रात हुए थे बराबर गोपालगंज : मौसम का मिजाज हर रोज बदलता नजर आ रहा है. दिन और रात के बीच के पारे का अंतर बढ़ता जा रहा है. अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री का अंतर आ चुका है. शनिवार को हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने […]
27 सितंबर को दिन और रात हुए थे बराबर
गोपालगंज : मौसम का मिजाज हर रोज बदलता नजर आ रहा है. दिन और रात के बीच के पारे का अंतर बढ़ता जा रहा है. अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री का अंतर आ चुका है. शनिवार को हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने के आसार बढ़ गये हैं. 27 सितंबर के पश्चात मौसम बदलने पर अब पश्चिम की हवाएं सक्रिय हो गयी हैं. ऐसे में अच्छी बारिश होने की संभावना कम हो गयी है.
अगर पूरब और पश्चिम की हवाओं में खींचतान चली. इसी के साथ पूरब की हवाएं बलवती हुईं तो बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को दिन और रात का अंतर बराबर हो जाता है. उसके पश्चात रात बड़ी होने लगती है. धीरे-धीरे ठंड पड़नी शुरू हो जाती है.
इस बार 27 सितंबर को दिन और रात बराबर हुए हैं. इससे काफी ऊमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा. वायरल बिहारी से लोग ग्रसित हो रहे. अधिकतम पारा 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास चल रहा था, लेकिन उसके बाद तेजी से न्यूनतम पारा गिरना शुरू हुआ है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक अब तक रात में हल्की ठंड महसूस होनी शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तेजी से न्यूनतम पारा गिर रहा है. अगर यह सिलसिला ऐसी ही चला, तो 10 दिनों के पश्चात गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो जायेगी. अक्तूबर में जब अधिकतम पारा 30 और न्यूनतम 16-17 से पास पहुंचता है, तो उसे सबसे अच्छा मौसम माना जाता है. सूरज अब दक्षिणायन हो गया है. इसके कारण गुलाबी ठंड बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement