गोपालगंज : दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने यूपी में शव ले जाकर ठिकाने लगा दिया. मृतक महिला मनोज यादव की पत्नी निर्मला देवी थी. उसकी शादी छह वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद इन दोनों के बीच दो लड़के भी हैं.
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. परिजनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के महुशव गांव निवासी राजमंगल यादव की पुत्री निर्मला देवी की शादी छह वर्ष पूर्व विजयीपुर थाने के भरपुरवा के मठिया टोला में सुदामा यादव के पुत्र मनोज यादव के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये नकदी की मांग की. दहेज की मांग को लेकर बहू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण मायके वालों ने 20 हजार रुपये भी भेजवा दिये. बावजूद इसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना की. परिजनों ने आरोप लगाया कि गत 26 सितंबर को ग्रामीणों ने फोन कर निर्मला की हत्या करने की खबर दी. परिजन जब घर पर पहुंचे, तो ससुराल के सभी सदस्य फरार थे. मृतका की मां गेना देवी ने थाने में मनोज यादव और उसके पिता सुदामा यादव सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.