बैकुंठपुर : बुधवार को हुई बारिश से मुख्यालय का ब्लॉक रोड पूरी तरह झील में तब्दील हो गया. दोपहर से हो रही बारिश ने कई सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. वहीं 22 पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले ब्लॉक रोड में पानी बहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी, एसएफसी गोदाम, सीडीपीओ ऑफिस, थाना, रेलवे स्टेशन, पावर सब स्टेशन, पशु अस्पताल, मनरेगा आॅफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आने -जाने वाले लोग हलकान हैं.
वहीं रेवतीथ-श्यामपुर मुख्य पथ पर भी जलजमाव से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गंडक नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है. दिघवा दुबौली स्टेशन रोड तथा सब्जी मंडी में कचरे का आलम है. हालांकि बारिश होने से खासकर किसानों में खुशी देखी जा रही है.
एक नजर में प्रभाव एवं सड़क के हालात
सड़क की लंबाई-1.5 किमी
प्रभावित गांव – एक दर्जन
प्रभावित आबादी- 25 हजार
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़क यदि नगर पर्षद क्षेत्र की है, तो जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जायेगी. तत्काल उसके बारे में जानकारी ली जायेगी.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, कार्य. पदा. नप गोपालगंज