31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात दो घरों में ताला काट चोरी, लाखों के आभूषण समेत रुपये ले भागे

बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गांव में गुरुवार की रात मेन गेट का ताला काट दो घरों में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गांव में गुरुवार की रात मेन गेट का ताला काट दो घरों में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. सबसे पहले नायक सूबेदार रितेश कुमार सिंह के बंद घर का ताला काट चोरों ने अंदर प्रवेश किया और सभी कमरों की तलाशी ली. इस दौरान लगभग तीन से चार लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. इधर, घटना की जानकारी पाते ही थाने की पुलिस पहुंची व मामले की तहकीकात की. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, भुआलपुर निवासी सेना जवान रितेश कुमार सिंह फिलहाल लेह में पोस्टेड हैं .इधर, उनकी पत्नी व गया आर्मी कैंप एटी गेट के समीप सरकारी आवास पर रखकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई करा रही थीं. शुक्रवार की सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है, तब इसकी सूचना लेह में पोस्टेड जवान और उसकी पत्नी को दी. इधर दूसरी तरफ जब ग्रामीण चोरी घटना की जांच करने के लिए पास के तेल आटा मिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो पाया की उसके घर में भी चोरी हुई है. उसके पीड़ित अनुराग कुमार ने बताया कि चोर पिछले कमरे का खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अंदर आया और दुकान सह मकान से 10 हजार नकद समेत 15 लीटर सरसो तेल की चोरी कर ली. इधर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में लिखित आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और चोरी करने वाले की पहचान में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें