Gaya News : जिला प्रशासन ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में खोली पनशाला

Gaya News : वर्तमान समय में जिले का तापमान 44 के आसपास रह रहा है. भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत दिलाने के लिए पनशाला खोले गये हैं.

By PRANJAL PANDEY | April 25, 2025 11:18 PM

गया. वर्तमान समय में जिले का तापमान 44 के आसपास रह रहा है. भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत दिलाने के लिए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, बीडीओ व अन्य स्तर के पदाधिकारी को पंचयतों, बाजार एरिया व भीड़-भाड़ वाले इलाका में पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसकी निगरानी जिला पंचायती राज विभाग की ओर से लगातार किया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति के मद से पेयजल की व्यवस्था करनी है. पंचायत के सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड, हाट बाजार, प्रमुख चौराहों पर आम जनों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए उन स्थानों पर शुद्ध पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में सभो आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है. समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में आए आवेदकों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए मेडिकल कैंप भी लगाया गया है. इसके अलावा पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है